सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाएं (1904-1948)
कविता-संग्रह
मुकुल़
त्रिधारा
कहानी-संग्रह
बिखरे मोती (1932, भग्नावशेष, होली, पापीपेट, मंझलीरानी, परिवर्तन, दृष्टिकोण, कदम के फूल, किस्मत, मछुये की बेटी, एकादशी, आहुति, थाती, अमराई, अनुरोध, व ग्रामीणा कुल 15 कहानियां)
उन्मादिनी (1934, उन्मादिनी, असमंजस, अभियुक्त, सोने की कंठी, नारी हृदय, पवित्र ईर्ष्या, अंगूठी की खोज, चढ़ा दिमाग, व वेश्या की लड़की कुल 9 कहानियां)
सीधे साधे चित्र (1947, इसमें कुल 14 कहानियां) सुभद्रा कुमारी चौहान ने कुल 46 कहानियां लिखी!,
जीवनी
'मिला तेज से तेज' (1970, सुधा चौहान)
डायरी
बन्दिनी की डायरी (सुधा चौहान पुत्री सुभद्रा कुमारी चौहान)