गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बाबा नागार्जुन

;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;नागार्जुन;;;;;;;;;;;;;;;

 जन्म 11 जून 1911
 निधन 05 नवम्बर 1998
 उपनाम यात्री
 जन्म स्थान ग्राम तरौनी, जिला दरभंगा, बिहार, भारत
 ------------कुछ प्रमुख कृतियाँ----------------
युगधारा, खिचड़ी विप्लव देखा हमने, पत्रहीन नग्न गाछ, प्यासी पथराई आंखें, इस गुब्बारे की छाया में
 ---------विविध-----------
मूल नाम वैद्य नाथ मिश्र। नागार्जुन ने मैथिली भाषा में यात्री नाम से लेखन किया। बाबा नागार्जुन का जन्म 1911 में ज्येष्ठ पूर्णिमा को हुआ था और उस वर्ष पूर्णमासी 11 जून को थी, इस आधार पर उनके जन्म की तारीख़ 11 जून है।

------------विषय सूची----------

कविता-संग्रह
1- हज़ार-हज़ार बाहों वाली  2- सतरंगे पंखोवाली
3- खिचड़ी विप्लव देखा हमने 4- युगधारा 5- इस गुब्बारे की छाया में
6- मैं मिलिट्री का बूढ़ा घोड़ 7- अपने खेत में
8- भूल जाओ पुराने सपने  9- रत्नगर्भ 10- पुरानी जूतियों का कोरस
11- भूमिजा
-----------कविताएँ------
1- मोर न होगा ...उल्लू होंगे 2- मायावती 3-प्रतिबद्ध हूँ, संबद्ध हूँ, आबद्ध हूँ
4- बर्बरता की ढाल ठाकरे  5- प्रेत का बयान 6- गुलाबी चूड़ियाँ 7- सच न बोलना  8- काले-काले 9- उनको प्रणाम 10- अकाल और उसके बाद  11- मेरी भी आभा है इसमें  12- शासन की बंदूक 13- चंदू, मैंने सपना देखा
बरफ पड़ी है  15- अग्निबीज 16- बातें 17- भोजपुर 18- जान भर रहे हैं जंगल में  19- सत्य 20- बादल को घिरते देखा है  21- बाकी बच गया अण्डा 22- मेघ बजे  23- घन-कुरंग 24- फूले कदंब 25- खुरदरे पै
26- अन्न पचीसी के दोहे  27- तीनों बन्दर बापू के 28- आये दिन बहार के
29- भूले स्वाद बेर के 30- आओ रानी 31- मंत्र कविता 32- इन घुच्ची आँखों में  33- जी हाँ , लिख रहा हूँ 34- घिन तो नहीं आती है 35- कल और आज 36- भारतीय जनकवि का प्रणाम 37- कालिदास 38- तन गई रीढ़
39- यह तुम थीं 40- सुबह-सुबह 41- लालू साहू 42- सोनिया समन्दर
43- शायद कोहरे में न भी दीखे  44- फुहारों वाली बारिश 45- बादल भिगो गए रातोंरात 46- शैलेन्द्र के प्रति 47- यह दंतुरित मुसकान 48- फसल
49- अपने खेत में 50- बाघ आया उस रात  51- विज्ञापन सुंदरी
52-मनुपुत्र दिगंबर  53- जान भर रहे हैं जंगल में  54- सच न बोलना
55- नया तरीका 56- चमत्कार 57- नाहक ही डर गई, हुज़ूर
58- पुलिस अफ़सर 59- उषा की लाली

----------मैथिली कविताएँ----------
नागार्जुन मैथिली भाषा में यात्री नाम से रचनाएँ लिखते थे।
--------संस्कृत  कविताएँ---------
1-लेनिन स्तोत्रम्  2- देशदशकम्शीते 3- वितस्ता 4- चिनार-स्मृतिः
5- डल झील 6- मिजोरम 7- भारतभवनम्
---------बांग्ला कविताएँ--------
1- भावना प्रवण यायावर 2- अघोषित भारे 3- भाबेर जोनाकि
4- आमार कृतार्थ होयछी 5- आमि मिलिटारिर बूड़ो घोड़ा
6- निर्लज्य नाटक की दरकार नाम-टाम बलार
Share Post
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप हुदरी रमणिका गुप्ता NET/JRF

                          हिन्दी मीमांसा  आपहुदरी (आत्मकथा) -रमणिका गुप्ता मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 1. लेखिका रमणिका गुप्ता का जन्म कब और ...